Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

नई दिल्ली: गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में 25 नए मंत्रीयों ने शपथ ली. इसी बीच नई कैबिनेट में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जो गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं, उन्होंने भी बतौर महिला और युवा नेता के तौर पर मंत्री पद की शपथ ली है.

वहीं उनसे पहले हर्ष संघवी ने मंत्री पद की शपथ ली. हर्ष संघवी को गुजरात का डिप्टी सीएम बनाया गया है. संघवी लगातार 3 बार से BJP विधायक हैं. वहीं डॉ. प्रद्युमन वाजा ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद की शपथ दिलाई. डॉ. प्रद्युमन वाजा कोडिनार विधानसभा सीट से विधायक हैं. पेशे से MBBS MD डॉक्टर हैं.

अर्जुन मोढवाडिया ने मंत्री पद की शपथ ली. 2024 में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे. मोढवाडिया 2024 उपचुनाव में बीजेपी विधायक बने थे. मोढवाडिया पोरबंदर सीट से बीजेपी विधायक हैं. 

बता दें कि इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया. विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से किया गया. नई कैबिनेट में रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सहित 3 महिलाएं, सीएम भूपेंद्र समेत 8 मंत्री पटेल समाज से 8 OBC, 3 SC और 4 नाम अनुसूचित जाति से लिए गए हैं. 19 नए चेहरे, 16 से बढ़कर 26 मंत्री किए गए हैं.