प्रतापगढ़ः गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिरने को बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू कर युवती को बोरवेल से निकाला बाहर निकाला गया. मेडिकल जांच के बाद युवती को मृत घोषित किया गया है. 36 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. सोमवार तड़के बोरवेल में प्रतापगढ़ निवासी इंदिरा मीणा गिरी थी.
मजदूरी के लिए परिवार के साथ कच्छ के कदराई गांव में गई थी. सुबह शौच के लिए जाते समय बोरवेल में गिरी थी. कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने कच्छ के कलेक्टर से वार्ता की थी. आज दोपहर में रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला गया है. पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों को सौंपा गया.
#Pratapgarh: गुजरात के कच्छ में बोरवेल में युवती के गिरने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2025
रेस्क्यू कर युवती को बोरवेल से निकाला बाहर, 36 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मेडिकल जांच के बाद युवती को किया मृत घोषित... #RajasthanWithFirstIndia #PratapgarhNews @PratapgrhPolice pic.twitter.com/4wapwPTnly