महाराष्ट्र से गिरफ्तार गुलामुद्दीन को लाया जा रहा जोधपुर, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अनीता चौधरी की हत्या करना किया स्वीकार

महाराष्ट्र से गिरफ्तार गुलामुद्दीन को लाया जा रहा जोधपुर, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अनीता चौधरी की हत्या करना किया स्वीकार

जोधपुर: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड से जुडे मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर जोधपुर लाया जा रहा है. सडक मार्ग से गुलामुद्दीन को जोधपुर लाया जा रहा है. संभवत: दोपहर तक पुलिस की टीम उसको लेकर जोधपुर पहुंच जाएगी. प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने अनिता चौधरी की हत्या करना स्वीकार किया है. 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर डील और सौदेबाजी की बू आ रही है. सुपारी देकर अनिता चौधरी की हत्या कराने की बात सामने आ रही है. कडी से कडी जोडने के बाद अब अपुलिस नतीजे पर पहुंचेगी. इस पूरी वारदात में किस-किस का हाथ रहा है. गिरफ्तारी से पहले तक गुलामुद्दीन सोशल मीडिया पर नजर रखता था. जोधपुर की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की पूरी जानकारी रखता था. अलग-अलग मीडिया हाउसेस द्वारा द्वारा चलने वाली खबरो पर गुलामुद्दीन की नजर भी थी. 

गौरतलब है कि जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ लिया गया है. पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी. वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को छका रहा था. जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला. गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था. जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे एक घर से दबोच लिया. उसे आज दोपहर तक जोधपुर लाया जाएगा. 

इधर, गुलामुद्दीन के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. अब गुलामुद्दीन के पकड़ में आने से अनीता मर्डर केस की सभी परतें खुल जाएंगी. हालांकि जोधपुर पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अनीता मर्डर के बाद से गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था. कुछ फोन लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी. 

इसमें उनके साथ मुंबई वेस्ट के जॉइंट कमिशनर सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था. उस फोटो के आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन ने 5 से ज्यादा जगह बदली थी.