नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम ने फिर पैरोल मांगी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव पहले पैरोल मांगी. राम रहीम को पिछले महीने ही 21 दिन की फरलो दी गई थी. इस बार 20 दिन की पैरोल की डिमांड की है.
राज्य सरकार ने चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को एप्लीकेशन भेजी. इस समय हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख बंद है. राम रहीम को 2017 में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. राम रहीम अब तक 13 बार पैरोल से बाहर आ चुका है.
आपको बता दें कि रोहतक की सुनारिया जेल में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बंद है. राम रहीम 2 शिष्याओं से दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है.