जयपुर: सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की आज जयंती है. गुरु गोविंद सिंह जी की 358वी जयंती पर गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सिखों के दशम गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. अधर्म एवं अत्याचार के विरुद्ध निरंतर संघर्षरत रहा आपका संपूर्ण जीवन हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा.
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शत्-शत् नमन.
वहीं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं" वीरता एवं साहस की प्रतिमूर्ति, मानवता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, खालसा पंथ के संस्थापक, सिख धर्म के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.