ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता, सीजन की दूसरी मावठ में नुकसान की आशंका

जयपुरः ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ाई है. सीजन की पहली मावठ में नुकसान हुआ था. करीब 17 हजार हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ था. अब दूसरी मावठ में भी नुकसान की आशंका बताई जा रही है. नागौर के खींवसर क्षेत्र में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है. 

फलौदी के लोहावट के पुनासर खुर्द में भी ओलावृष्टि हुई है. जबकि जाखन ओसियां में भी जोरदार ओलावृष्टि देखनी को मिली. 

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. इस पश्चिमी विक्षोभ का आज सबसे ज्यादा असर दिखेगा. इससे पहले 26 से 28 दिसंबर के बीच वेदर सिस्टम से मावठ हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 12 जनवरी से मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि वातावरण में नमी से अगले दो-तीन दिन कोहरे का असर रहेगा. साथ ही रात के तापमान में गिरावट के साथ सर्दी के भी तेवर तीखे होंगे.