जयपुर से होगा हज का मुकद्दस सफर ! पिछले 3 साल से बंद थी हज फ्लाइट्स; जानिए क्या रहेगा शेड्यूल और किस तरह होगा संचालन

जयपुर: प्रदेश के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अच्छी खबर है. इस बार हज के मुकद्दस सफर पर वे जयपुर से ही रवाना हो सकेंगे. पिछले 3 साल से जहां हज की फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट से नहीं हो पा रहा था. लेकिन इस बार 21 मई से फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाएगी. क्या रहेगा शेड्यूल और किस तरह होगा संचालन, जानिए, फर्स्ट इंडिया न्यूज पर सबसे पहले...

हज के मुकद्दस सफर पर जाने की शुरुआत 21 मई से होने जा रही है. राजस्थान के करीब 6800 लोग हज यात्रा पर जाएंगे. हज कमेटी और जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने हज की फ्लाइट्स का शेड्यूल फाइनल कर लिया है. हज की ये फ्लाइट्स 21 मई से शुरू होकर 6 जून तक संचालित होंगी. वर्ष 2020 में जहां कोरोना के दौरान इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक के चलते हज का सफर संभव नहीं हो सका था. 

वहीं पिछले 2 वर्ष से हज की फ्लाइट्स जयपुर के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही थीं. इनमें भी सीमित कोटा होने के चलते प्रदेश के काफी कम धर्मावलंबियों को यात्रा का मौका मिल पा रहा था. लेकिन इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से ही संचालित होंगी. हज कमेटी ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन के साथ समन्वय किया है. हज फ्लाइट्स का संचालन टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एयरलाइन द्वारा किया जाएगा. खास बात यह भी है कि हज की फ्लाइट्स इस बार सीधे मदीना जाएंगी. पिछले सालों में ये फ्लाइट्स जेद्दाह जाती थी. 

इस बार जयपुर से होगा हज का मुकद्दस सफर:-
- 21 मई से होगी शुरुआत, 6 जून तक चलेंगी हज की फ्लाइट्स
- 21 से 27 मई तक रोजाना एक फ्लाइट जाएगी मदीना
- जबकि 28 मई से 6 जून तक रोज 2 फ्लाइट होंगी संचालित
- 21 मई से फ्लाइट AI-5401 जयपुर से रोज सुबह 11 बजे होगी रवाना
- दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी मदीना
- 28 मई से फ्लाइट AI-5403 जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे जाएगी
- दोपहर 12:45 बजे फ्लाइट पहुंचेगी मदीना
- इस तरह दो विमानों के जरिए कुल 27 फ्लाइट होंगी रवाना
- वहीं 3 से 24 जुलाई के बीच संचालित होंगी हज से वापसी की फ्लाइट
- वापसी की फ्लाइट जेद्दाह से आएंगी जयपुर

बड़ी बात यह भी है कि हज यात्रियों के लिए इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को शुरू किया जाएगा. वर्ष 2019 से जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का रिनोवेशन कार्य शुरू हो गया था. इस कारण वर्ष 2019 में हज की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से संचालित हुई थी. अब जबकि सांगानेर स्थित टर्मिनल-1 का निर्माण कार्य पूरा हाे चुका है, ऐसे में हज फ्लाइट्स को यहीं से संचालित किया जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. हज से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम यहां पर किए जा रहे हैं.

शुरू होगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 !
- हज की सभी फ्लाइट्स एयरपोर्ट टर्मिनल-1 से संचालित हाेंगी
- एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके लिए सीआईएसएफ से समन्वय किया
- टर्मिनल-1 पर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की होगी जरूरत
- कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़े काउंटर भी किए जाएंगे स्थापित
- हज कमेटी के साथ भी फ्लाइट संचालन को लेकर हो रहा कॉर्डिनेशन
- टर्मिनल-1 से हज फ्लाइट चलने पर एयरपोर्ट की नियमित फ्लाइट्स पर नहीं होगा असर
- अन्यथा टर्मिनल-2 से फ्लाइट चलने पर नियमित फ्लाइट्स होती हैं प्रभावित