कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन के लिए 8.47 करोड़ रुपए मंजूर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी

कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन के लिए 8.47 करोड़ रुपए मंजूर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कृषि उपज मंडी समिति हनुमानगढ़ टाउन के लिए 8.47 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं. इस 8 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से  विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे. यार्ड में विद्युत, मरम्मत एवं नवीन निर्माण कार्यों के लिए 8 करोड़ 47 लाख रूपये से अधिक प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की जारी की गई है.

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मंडी यार्ड में कृषि जिंस को बारिश के पानी से बचाने के लिए लाभ होगा. कवरिंग शेड का निर्माण, फ्लड लाइट्स, CCTV कैमरे लगाने के कार्य किए जाएंगे. किसान विश्राम गृह एवं मजदूर विश्राम गृह के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे. मंडी प्रांगण में आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होने के साथ ही लाभ मिलेगा. किसानों एवं मजदूरों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.  

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का श्रमिक कल्याण की दिशा में संवेदनशील निर्णय लिया है. महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना में लाभ मिलेगा. अब 75 हजार रुपए प्रति विवाह सहायता राशि दी जाएगी. श्रमिक कल्याण योजना अंतर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. 

 

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से उक्त योजना में श्रमिकों को लाभ होगा. अब अनुज्ञाधारी श्रमिकों की 2 पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार की बढ़ोतरी होगी. बढ़ोतरी करते हुए प्रति विवाह 75-75 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. स्वीकृति बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के क्रम में दी गई है. 

Advertisement