बीसलपुर बांध से थोड़ी देर में छलकेंगी खुशियां, जलस्तर पहुंचा 315.50 RL मीटर, किसी भी समय खुल सकते है गेट

बीसलपुर बांध से थोड़ी देर में छलकेंगी खुशियां, जलस्तर पहुंचा 315.50 RL मीटर, किसी भी समय खुल सकते है गेट

जयपुरः बीसलपुर बांध से बड़ी खुशखबरी आ रही है. आज किसी भी समय बीसलपुर के गेट खुल जाएंगे. बांध का जलस्तर 315.50 RL मीटर पहुंच गया है. ऐसे में बांध पर गेट खोलने के तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए है. 

बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. बांध पर सायरन बजाकर लगातार मुनादी की जा रही है. अमूमन गेट खोलने से 2 से 3 घंटे पहले सायरन बजाया जाता है. 

ऐसे में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत बीसलपुर बांध पहुंच रहे है. रावत अपने साथ तीर्थराज पुष्कर का जल ला रहे है. तीर्थराज पुष्कर के जल से बीसलपुर में अभिषेक करेंगे. साथ ही बांध के सातवीं बार गेट खुलने के साक्षी बनेंगे. जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय त्यागी भी मौजूद रहेंगे.  सुबह 10 से 11 बजे के बीच में बांध गेट खोले जा सकते है.