IPL 2024: हार्दिक पांडया बने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, क्या अब रणनीति में होगा बदलाव?

IPL 2024: हार्दिक पांडया बने मुंबई इंडियंस के नए कप्तान, क्या अब रणनीति में होगा बदलाव?

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. ना सिर्फ हिस्सा बल्कि टीम में बतौर कप्तान खिलाड़ी ने वापसी की है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2013 के बीच सीज़न में कप्तानी संभाली थी, और उसी सीज़न में पहली बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. उसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी, और 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम भी बनी. 

हार्दिक की टीम में वापसी की बात पर नजर डाले तो इसका सबसे बड़ा कारण 2021 से लेकर 2023 तक टीम का सहीं स्थिति में नहीं होना. क्योंकि टीम को इस समय के बीच टीम को जीत कम हासिल हुई है. जिसके बाद टीम ने फैसला करते हुए हार्दिक पांडया को टीम को हिस्सा बनया है. 

रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, जाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर

रिटेन और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय सिंह, एन. तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पांड्या

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस ऑक्शन में आने से पहले 82.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. ऐसे में उनके पर्स में सिर्फ 17.75 करोड़ रुपये ही बचे हैं. इस बार के ऑक्शन में मुंबई अधिकतम 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 4 हो सकती है.