नई दिल्ली : हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की प्रधानमंत्री बनीं है. उन्होंने श्रीलंका के 16वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है. हरिनी अमरसूर्या की उम्र 54 वर्ष है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत के दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी.
हरिनी अमरसूर्या दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा भी रह चुकी हैं. बॉलीवुड की कई हस्तियां हरिनी की बैचमेट रह चुकी हैं. 1988-89 में श्रीलंका में तमिल आंदोलन के बाद वह भारत आई थी. 1990 में DU के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया था.
1991 से 1994 तक समाजशास्त्र में की स्नातक की डिग्री थी. चर्चित फिल्ममेकर इम्तियाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी उनके बैचमेट रहे हैं. भारत से लौटने के बाद अमरसूर्या स्वास्थ्य से जुड़े NGO से जुड़ी. हरिनी अमर सूर्या सुनामी से प्रभावित हुए बच्चों की मदद करती थीं.
हरिनी अमरसूर्या बनीं श्रीलंका की प्रधानमंत्री
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रह चुकी हरिनी अमरसूर्या, बॉलीवुड की कई हस्तियां रह चुकी हैं हरिनी की बैचमेट, 1988-89 में श्रीलंका...#FirstIndiaNews #SriLanka #HariniAmarasuriya #SriLankaElections #DelhiUniversity pic.twitter.com/4UTwbLtaSG