Jaipur Road Accident : डंपर चालक कल्याण मीणा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, हरमाड़ा थानाप्रभारी को सौंपी गई मामले की जांच

Jaipur Road Accident : डंपर चालक कल्याण मीणा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, हरमाड़ा थानाप्रभारी को सौंपी गई मामले की जांच

जयपुर : राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अब डंपर चालक कल्याण मीणा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. दिगप्रताप सिंह की शिकायत पर हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ. गैर इरादतन हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. हरमाड़ा थानाप्रभारी उदय सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है.

जान लेने वाले डंपर के हो चुके ओवरलोड के 3 चालान:
14 लोगों की जान लेने वाले डंपर RJ14 GP 8724 के ओवरलोड के 3 चालान हो चुके हैं. इसमें से 17 हजार रुपए का ओवरलोड का एक चालान बकाया है. यह चालान 1 साल 6 महीने पहले हुआ था. अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से  डंपर RTO रजिस्टर्ड है. 15 फरवरी 2023 में विद्याधर नगर स्थित F20 बालाजी टॉवर के पते पर पंजीयन है.

इतने चालानों के बावजूद डंपर' पर नहीं हुआ कोई सख्त एक्शन:
डंपर का पहला चालान हुआ 17 दिसंबर 2023 को हुआ. 15 हजार का ओवरलोड का यह RTO सीकर ने चालान किया था.  17 हजार का दूसरा चालान 17 मार्च 2024 को DTO चौमूं ने किया, यह राशि बकाया है. 17 हजार का तीसरा चालान 6 जून 2025 को RTO सैकंड ने दौलतपुरा में किया. इतने चालानों के बावजूद भी 'मौत के डंपर' पर कोई सख्त एक्शन नहीं हुआ.

CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुआ भीषण हादसा:
CCTV फुटेज के अनुसार लोहा मंडी की तरफ से रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए डंपर जा रहा था. CCTV फुटेज में ट्रक बड़े खतरनाक ढंग से लोगों को रौंदता नजर आया. जिसमें डंपर ड्राइवर 100 से अधिक की स्पीड में गाड़ी दौड़ता हुआ नजर आया. बेकाबू डंपर ने रास्ते में जो आया उसको अपने चपेट में ले लिया. 

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने किया भयानक एक्सीडेंट:
शराब के नशे में मिले डंपर ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया. डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि डंपर का चालक नशे में था. चालक शराब पी कर डंपर चला रहा था. बता दें कि ये हादसा इतना खतरनाक था कि कई मृतकों के अंग शरीर से अलग हो गए.