जयपुर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल, CM भजनलाल शर्मा ने संवेदना की व्यक्त

जयपुर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल, CM भजनलाल शर्मा ने संवेदना की व्यक्त

जयपुर: जयपुर में बेकाबू डंपर ने कई किलोमीटर तक वाहनों को चपेट में लिया. कई बाइक, कार और पिकअप पर कहर बनकर डंपर दौड़ा. हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. एक बच्चा भी शामिल है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है. 5 मरीजों को SMS अस्पताल में लाया जा चुका है. उपचार के दौरान SMS अस्पताल में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया है, जबकि कुछ घायलों का कांवटिया अस्पताल में उपचार चल रहा है. 4 शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जबकि 6 शवों को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताई शोक संवेदना:
घटना में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुआ. लोहा मंडी की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए डंपर जा रहा था. इस दौरान ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी. डंपर की चपेट में आई कार और बाइक कई मीटर एरिया में बिखरी पड़ी. इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. घायलों की शीघ्र बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया है.

तुरंत प्रभाव से हरसंभव मदद के लिए दिशा निर्देश:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर अपडेट लिया. तुरंत प्रभाव से हरसंभव मदद के लिए दिशा निर्देश जारी किए. घायलों की शीघ्र बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया. वहीं इस हादसे को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही SIR को लेकर चल रही कार्यशाला की स्थगित की गई है. मैंने भी अपनी स्पीच कार्यशाला में नहीं दी. मैं स्वयं भी मौके पर पहुंचूंगा. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री भी बेहद गंभीर है. आमजन को भी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखना चाहिए.