नई दिल्ली : हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई है. चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास पर हादसा हुआ है. मनु भाकर की नानी और मामा स्कूटी पर जा रहे थे. तभी एक वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर दे मारी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Breaking News: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की हुई मौत#FirstIndiaNews #RoadAccident #Haryana #BreakingNews #HaryanaNews #ManuBhaker @police_haryana pic.twitter.com/q0cHPQR2Qr
— Nandkishor Singh Jaipur (@Nandsingh5116) January 19, 2025