चंड़ीगढ़ः हरियाणा में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसपर जानकारी देते हुए नायब सैनी ने बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से फसलों पर हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की. सभी उपायुक्तों को इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिन किसानों का नुकसान हुआ है वे चिंता न करें. फसलों में हुए नुकसान के आकलन के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जाएगा और उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी.
ग्रुप सी और डी पदों की भर्ती के लिए CET परीक्षा शुरू की गई थी. इसमें सामाजिक-आर्थिक आधार पर हरियाणा अधिवासियों को 5% अतिरिक्त अंक देने की शर्त को हटाया गया है. संशोधन के अनुसार यह नीति पुलिस सेवा, कारगर और गृह रक्षक आदि के पदों सहित पदों पर सीधी भर्ती के लिए लागू होगी. लेकिन इसमें भूतपूर्व अग्निवीर, शिक्षक और ग्रुप डी के वो पद शामिल नहीं होंगे. जिनके लिए क्वालिफिकेशन हरियाणा ग्रुप डी कर्मचारी अधिनियम 2018 के चलते मैट्रिकुलेशन से कम है.
वहीं कैबिनेट ने सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों की अनुग्रह राशि को बढ़ाया है. इसे 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.