हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुईं चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुईं चर्चा

चंडीगढ़: हरियाणा निकाय चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राजधानी दिल्ली में पीएम आवास पर उनसे मुलाकात की है. 

प्रधानमंत्री मोदी से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की है. सीएम सैनी ने दिल्ली विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्लीवासियों को भी केंद्र की हर योजना का लाभ मिलेगा. वहीं केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने से दिल्ली के कार्यों की गति दोगुनी होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के आधारभूत विकास और भविष्य की परियोजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी. 

Advertisement