हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधा हैं. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जो किसानों का धरना दे रहे हैं, ये धरना पंजाब में और जहां कांग्रेस की सरकार है, जो एमएसपी नहीं दे रही है, वहां देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम एमएसपी दे रहे हैं.
पंजाब में और जहां कांग्रेस की सरकार है किसान भाइयों को वहां आंदोलन करना चाहिए। pic.twitter.com/NgveB0vo82
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 2, 2024
कांग्रेस केवल झूठ फैला रही है. गौरतलब हैं कि किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेगा. ये किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि आंदोलनकारी किसान एक बार फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को निशाने पर लिया है.