चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गीता जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित 48 कोस तीर्थ सम्मेलन में सभी 48 तीर्थों के प्रतिनिधियों को प्रणाम किया और गीता महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से कुरुक्षेत्र में पिछले पांच दिनों से गीता प्रेमी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आनंद ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 48 कोस क्षेत्र में 367 तीर्थ स्थल हैं, और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. इस दिशा में पिछले पांच वर्षों में कुरुक्षेत्र में विकास कार्यों के लिए ₹96 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा ₹35 करोड़ की लागत से 70 अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है.
गीता जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित 48 कोस तीर्थ सम्मेलन में सभी 48 तीर्थों के प्रतिनिधियों को प्रणाम कर गीता महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 11, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से कुरूक्षेत्र में पिछले पांच दिनों से गीता प्रेमी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आनंद ले रहे… pic.twitter.com/2jkmahhJpT
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि महाभारत थीम पर आधारित ज्योतिसर अनुभव केंद्र ₹205 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. साथ ही, बृज की 84 कोस यात्रा की तर्ज पर 48 कोस तीर्थों की यात्रा भी शुरू की जाएगी. इस मौके पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महराज, प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और सभी प्रमुख तीर्थ स्थल प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री सैनी ने गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यह स्थान आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन सके.