हरियाणा से टीबी मुक्त देश अभियान की शुरुआत, जेपी नड्डा बोले- हम टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

हरियाणा से टीबी मुक्त देश अभियान की शुरुआत, जेपी नड्डा बोले- हम टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

पंचकूलाः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम टीबी मुक्त देश’ अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 100 दिन चलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि "जब लोग 'फाइट अगेंस्ट' टीबी कहते थे उस समय 2018 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'एंड टीबी'. ये दुनिया के लिए बहुत बड़ा बोल्ड स्टेटमेंट था. 

उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तत्परता के साथ इसके साथ लड़ाई लड़ी. ये अलग बात है कि बीच में कोरोना आया और स्वास्थ्य विभाग को उसमें लगना पड़ा. अभी 2025 से आगे कुछ और समय लगेगा लेकिन हम टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके तहत 347 जिलों, जहां टीबी का प्रकोप ज्यादा है, वहां पर फोकस किया जाएगा. टेस्ट, ट्रीटमेंट के साथ अन्य जरूरी चीजों को इस अभियान के तहत किया जाएगा. 

18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाना है- नायब सिंह
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य प्रदेश की 18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाना है. मुझे खुशी है कि हम विशेष अभियान के साक्षी बन रहे हैं. राज्य में करीब सात लाख लोगों का टीबी संक्रमण का परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें से 40 प्रतिशत लोगों में टीबी का संक्रमण मिला था. 

बता दें कि भारत में तपेदिक की पहचान और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 100 दिन चलेगा.