क्या अब हरमनप्रीत कौर पर गिरी गाज ? ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

क्या अब हरमनप्रीत कौर पर गिरी गाज ? ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

नई दिल्लीः महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से टीम इंडिया बाहर हो गई है. टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन और बाहर होने के बाद अब हरमनप्रीत कौर पर गाज गिर सकती है. ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम ग्रुप से स्टेज ही बाहर हुई. 

इतना ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया कोई खास लय में नहीं दिखाई दी. जबकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल दावेदारों में गिनती हो रही थी. लेकिन परिणाम उसके बिल्कुल विपरीत रहे. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI कप्तान हरमनप्रीत को हटाने पर विचार कर रही है. 

BCCI 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले नया कप्तान लाना चाहती है. जिसमें दो खिलाड़ी प्रबल दावेदार माने जा रहे है. जिसमें पहला नाम स्मृति मंधाना का आता है. लेकिन दूसरा नाम जेमिमा रोड्रिग्स का है जो उनसे भी बड़ा नाम माना जा रहा है. हालांकि फिलहाल तक किसी भी नाम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. 

वहीं नए खिलाड़ियों को मौका नहीं देने की वजह से भी टीम में कोई ग्रोथ नहीं हुआ. ये भी एक कारण है कि टीम में नेतृत्व में बदलाव हो सकता है.