जयपुर : हवामहल ने आमेर को पछाड़कर टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. अप्रैल-जून के 3 महीनों में हवामहल 3,23,959 पर्यटक पहुंचे. विश्व धरोहर आमेर 3,19,370 पर्यटकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है.
लंबे समय से शीर्ष पर रहे आमेर को झटका लगा है. इससे ट्रेंड में बदलाव आया है. ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग, लपकों की सक्रियता बड़ी वजह बनी है. आमेर तक पहुंचने में पर्यटकों को भारी असुविधा हो रही है. हवा महल की लोकेशन और आसानी से पहुंच बड़ी ताकत बनी है.
हवा महल पिंकसिटी के केंद्र में होने से पर्यटक बढ़ गए हैं. ट्रैफिक प्रबंधन और गाइडिंग सिस्टम से हवामहल को बढ़त दी है. आमेर में लॉजिस्टिक और मूलभूत समस्याओं पर तुरंत ध्यान जरूरी है. इस समय पुरातत्व विभाग के लिए अलार्म: आमेर की साख बचाने की चुनौती है.