मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की आमने सामने की भिड़ंत, हादसे में 5 वर्षीय बालिका सहित 3 लोगों की मौत

जयपुर: जयपुर ग्रामीण इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. ट्रक और कार की आमने सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई. 

5 वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों की मौत हुई. हादसे में कार सवार महिला गंभीर घायल हुई. टक्कर के बाद ट्रक कार को घसीटते हुए खाई में ले गया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसी कार से लोगों को बाहर निकाला. 

हादसे की सूचना पर ASP नीलकमल मीणा मनोहरपुर, चंदवाजी और रायसर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. हाईवे पर रायसर के समीप बांकी माता कट के पास हादसा हुआ.