NZ vs AFG: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच हेड टू हेड की भिडंत, इस टीम का अजेय रिकॉर्ड बरकरार

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने टूर्नामेंट में तीन मैच खेले है. जिसमें से तीनों ही मुकाबलों में टीम जीत हासिल करने में सफल हुई है. जबकि अफगानिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी देते हुए खुद को साबित किया है. 

ऐसे में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 2 वनडे मैच खेले गये है. दोनों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड जीत हासिल करने में सफल हुई है. जबकि अफगान टीम को दोनों ही मुकबालों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. ओवरआल ये आंकड़े कीवी टीम के पलड़े को भारी बता रहे है. हालांकि लास्ट मैचों में जीत हासिल करके आ रही अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता है. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.