डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज विश्व जनसँख्या दिवस मनाया गया. इस मौके पर शहर की वागड़ गांधी वाटिका में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. समारोह की मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख सुरता परमार रहीं. समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानो का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहन राशि का चेक वितरण किया,
वहीं कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ अलंकर गुप्ता सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में अतिथियों ने परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य पर पंचायत समिति आसपुर को दो लाख तथा पं. दीनदयाय उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साबला तथा ग्राम पंचायत कांठडी वलाई ,करियाणा ,झलाप ,आमझरा ,गैंजी पिपलादा ,दामडी ,सीलोही ,बावड़ी प्रत्येक को 50-50 हजार प्रोत्साहन राशि दी गई। वहीं इसी प्रकार से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारी व नर्सिंगकर्मी भी सम्मानित किया गया.
वहीं कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित भी कियां अपने संबोधन में अतिथिओ ने कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियो और कार्मिको से सरकार की मंशानुरूप परिवार कल्याण कार्यक्रम में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आव्हान किया. वहीं कार्यक्रम में परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर जागरूक भी किया गया.