जैसलमेरः जैसलमेर में गर्मी और आंधी का कहर है. भीषण गर्मी और उमस से जनजीवन बेहाल हो गया है. इस सीजन में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री पहुंचा. मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज हुआ. दिन और रात के तापमान में 12 डिग्री का बड़ा अंतर रहा. रात का पारा सामान्य से 6.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया.
सुबह से गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाया. सुबह 7 बजे से ही लू का असर महसूस हो रहा, मंगलवार रात को तेज अंधड़ से शहर में अफरा-तफरी मची. ऐसे में बुधवार सुबह तक शहर रेत के गुबार में लिपटा नजर आया. आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है.
येलो अलर्ट जारीः
पिछले चार दिनों से लगातार उमस की तीव्रता बढ़ रही है. मौसम विभाग ने जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को हीटवेव के साथ आंधी-बारिश की चेतावनी दी गई है. 11 शहरों में आर्द्रता का स्तर 60 से ऊपर पहुंच गया है. बड़ी बात ये है कि नौतपा में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है. अरब की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है. और इसके साथ पश्चिमी गर्म हवाओं के असर से उमस का स्तर बढ़ा है. जिसने लोगों के पीसने छुड़ा दिए है.
गर्म हवाओं ने किया परेशानः
दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान में गर्म हवाओं ने परेशान किया है. बाड़मेर, जैसलमेर, पिलानी, फलौदी में 2 से 4 डिग्री तक पारा बढ़ा है. बाड़मेर में 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री इजाफा हो सकता है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर में 5 दिन में प्री मानसून बारिश शुरू होने की संभावना है.