जैसलमेर में गर्मी का टॉर्चर जारी, सीजन का सबसे गर्म दिन, नौतपा से पहले ही 45.2 डिग्री पहुंचा तापमान

जैसलमेर: जैसलमेर जिले में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सूर्य का रोहिणी में प्रवेश 25 मई को होगा. इसी दिन से नौतपा शुरू हो जाएगा, लेकिन मौसम में तल्खी अभी से आ गई है. अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री पहुंच गया. जो इस सीजन का सबसे अधिक है. राजस्थान में जैसलमेर 5वां सबसे गर्म शहर रहा. पिछले तीन साल में नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री से ऊपर नहीं चढ़ा है, लेकिन इस बार नौतपा से 17 दिन पूर्व ही तापमान 45 डिग्री से पार हो चुका है. अब सड़कों पर नगर परिषद भी बढ़ती गर्मी को लेकर छिड़काव शुरू कर दिया है.

साल 2021 में नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, 2022 में 44.5 डिग्री व 2023 में 41.8 डिग्री रहा था. 2023 में नौपता के दौरान बारिश हुई थी. इससे 31 मई को तापमान 33 डिग्री ही दर्ज हुआ था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया. दिन और रात के पारे में 17 डिग्री का अंतर रहा, जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर प्रतापसिंह के आदेशानुसार जैसलमेर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है.

समस्त विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक की कक्षाओं के अब स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 11 बजे तक रहेगा तथा बाकी सभी कक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इस आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झलने पड़ेंगे. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 9 मई को हिटवेव का ओरेंज अलर्ट है. वहीं 10 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 10 व 11 मई को हल्की बारिश, आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इस तरह आज से 11 मई तक मौसम में उतार चढाव रहेगा.