रांची: झारखंड में तापमान 39 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और कई जिलों में लू चल रही है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने सोमवार से राज्य के उत्तरपूर्व तथा दक्षिणपूर्व इलाकों के लिए लू की चेतावनी जारी की. अगले चार दिन तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया ,‘‘ सोमवार से झारखंड के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है और यह स्थिति आठ जून तक रह सकती है. अगले चार दिन तक मौसम में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रह सकता है.’’
जब किसी जिले का तापमान सामान्य तापमान से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तब लू की स्थिति घोषित की जाती है. उन्होंने कहा कि नौ जून के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है जिससे लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. सोर्स- भाषा