हरियाणा: महान समाज सुधारक और क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. ज्योतिबा फुले का योगदान भारतीय समाज में आमूलचूल बदलाव लाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
खासकर उनके द्वारा किए गए दलित उत्थान, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्यों के लिए. इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,महान समाज सुधारक, विचारक,वंचितों,शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन💐🙏 pic.twitter.com/Wb8toqXu7R
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 28, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम नायब सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया.
सीएम नायब सैनी ने कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,महान समाज सुधारक, विचारक,वंचितों,शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन है.