जयपुर: राजस्थान के 24 जिलों में आज तेज गर्मी के साथ हीटवेव का अलर्ट जारी किया. सीकर के लोसल में आज सुबह कई जगह हल्की बारिश हुई. जोधपुर के कुछ इलाकों में भी सुबह कुछ जगह बादल छाए रहे. कल बाड़मेर में सीजन का सबसे अधिक पारा दर्ज किया गया.
46.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया. जयपुर में भी कल इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया. ताकि शहर में गर्मी से आमजन के साथ जीव-जंतुओं को राहत मिल सके.
प्रदेश के 24 जिलों में आज तेज गर्मी के साथ हीटवेव का अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) May 19, 2024
सीकर के लोसल में आज सुबह कई जगह हुई हल्की बारिश, जोधपुर के कुछ इलाकों में भी सुबह कुछ जगह छाए रहे बादल...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate #HeatWave pic.twitter.com/yA3ybjymuW
वहीं पिलानी, जैसलमेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, जालोर, फतेहपुर और करौली में भी 46 डिग्री या ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, कोटा, भरतपुर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सिरोही में 43 से 45 डिग्री तापमान रहा. वहीं बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे.