सिरोही: आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी के बहादुरपुरा नर्सरी के पास एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. माउंट आबू में पितृ तर्पण कर बाइक सवार दोनों युवक घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.घटना में बाइक पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों का उपचार शुरू किया जहा उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.घटना की सूचना पर आबूरोड़ सदर पुलिस और गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी.पुलिस ने दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.मृतक के परिजनों के आने के बाद घटना को लेकर सदर पुलिस को रिपोर्ट दी गई.
आपको बता दे कि तेज रफ्तार जीप रेवदर से आबूरोड की तरफ जा रही थी और बाइक सवार माउंट आबू की नक्की झील में पितृ तर्पण कर अपने घर लौट रहे थे तभी बहादुरपूरा के आस पास हादसा घटित हो गया.जहां हादसे में गिरवर के धामसरा निवासी लल्लू गरासिया और महीखेड़ा निवासी ललित कुमार की मौत हो गई.पुलिस ने पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.