बाड़मेरः दिवाली की खुशियों के बीच बाड़मेर में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. धोरीमन्ना एनएच-68 सूरते की बेरी के पास ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है. जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.
#Barmer #धोरीमन्ना के पास दर्दनाक सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) November 13, 2023
हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की खबर, ट्रेलर व कार में जबरदस्त भिड़ंत, महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने जा रहा था परिवार, धोरीमन्ना थाना क्षेत्र...#RajasthanWithFirstIndia @Barmer_Police pic.twitter.com/HcZzc0cDWM
बताया जा रहा है कि परिवार महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने के लिए जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही हुए हादसे के चलते परिवार में मातम छा गया है. धोरीमन्ना क्षेत्र के एनएच-68 सूरते की बेरी के पास कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है. जिसने दिवाली के इस माहौल के बीच सभी को हैरान करके रख दिया है. हादसे की सूचना मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से तमाम जानकारी जुटाने के बाद शवों को धोरीमन्ना CHC में रखवाया गया है. फिलहाल घटना को लेकर जांच की जारी है.