नई दिल्लीः घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी हैं. जी हां एक बार आप भी सोच में पड़ गये होंगे कि आखिर क्या हैं खबर. दरअसल लंबे समय से ऊचाईयां छू रहे सरिये के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गयी हैं. जिसके चलते दिल्ली से गोवा तक सरिये की कीमतों में उतार देखा गया हैं.
वैसे तो हर रोज सुबह सरिये के दाम में बदलाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में हो सकता हैं कि जो सरिया आज जिस दाम में मिल रहा हो वो कल ना मिले. लेकिन फिलहाल जो रेट बाजार में दर्ज की गयी हैं. वो 2022 के मुकाबले बेहद कम हैं. बीते साल सरिया 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गयी थी.
अगर आप भी अपने शहर में सरिये के दाम चेक करना चहते हैं. तो ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यहां पर आप सभी शहरों में रोज बदलने वाली रेट मालूम कर सकते हैं.
कुछ शहरों में दर्ज की गयी रेटः
कानपुर- 53000
गाजियाबाद- 50000
नागपुर- 48000
गोवा दिल्ली- 48000
जलाना- 49000
चेन्नई- 48000