मुबंईः शेयर बाजार के लिए सप्ताह के अन्तिम दिन कुछ खास नहीं रहे. जिसने कही ना कही ग्राहकों को निराश भी किया हैं. निवेशकों के मुनाफावसूली के चलते बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते सेंसेक्स निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 505 अंकों की गिरावट के साथ 65,280 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165 अंकों की गिरावट के साथ 19,331 अंकों पर बंद हुआ है.
वहीं आज के ट्रेड में बड़ गिरावट एफएमसीजी और बैंकिंग इंडेक्स में देखी गई. दोनों सेक्टर के स्टॉक्स में तेज गिरावट के चलते निफ्टी एफएमसीजी 823 अंक गिरकर 52,942 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी बैंक 414 अंकों गिकर 44,925 अंकों पर बंद हुआ है. आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यरेबल्स सेक्टर के शेयर भी गिरकर बंद हुए. केवल ऑटो, मीडिया और पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में तेजी रही. आज के कारोबार में मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स में गिरावट देखी गई है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 हरे निशान में बंद हुआ जबकि 25 गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी के 50 शेयरों में 7 शेयर तेजी के साथ और 43 गिरावट के साथ बंद हुआ है. जबकि टाटा मोटर्स 2.90 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.21 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.99 फीसदी एसबीआई 0.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. वहीं अडानी पोर्ट्स 2.88 फीसदी, पावर ग्रिड 2.76 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 2.69 फीसदी गिरकर बंद हुआ.