जयपुर : पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के 17 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के 17 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है. जिसके 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है. 19 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट है.
राज्य में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. राज्य में अब तक औसत से 111 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.