Weather Update: जयपुर में देर रात से जारी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update: जयपुर में देर रात से जारी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जयपुर:  जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.सोडाला, बाइस गोदाम, लालकोठी, टोंक फाटक, सांगानेर, बापू नगर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही. 

जयपुर में भारी बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई है तो वहीं एयरपोर्ट पर भी  पानी भर गया है. एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. यात्रियों को पानी में भीगकर बिल्डिंग में जाना पड़ रहा है. तेज बारिश के चलते अराइवल हॉल में भी पानी भर गया. 

एयरपोर्ट का स्टाफ वाइपर से पानी को बाहर निकाल रहा है. एयरपोर्ट के बेसमेंट में भी पानी भर गया है जिसे2 मोटर पंप के जरिए निकालने के प्रयास जारी है. अगर बात करें जयपुर के रेलवे ट्रैकों की तो वहां भी बारिश के कारण काफी ज्यादा पानी भर गया है. बारिश का पानी भरने से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है.

वहीं जयपुर में तेज बारिश का असर नौनिहालों पर भी देखने को मिला है. रातभर से जारी बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है जिसके चलते कई स्कूलों ने आज की छुट्टी घोषित कर दी है. अभिभावकों के पास छुट्टियों के संदेश पहुंचने लगे हैं. बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों ने भी छुट्टियां करना मुनासिब समझा है. 

एक रात की बारिश ने खोली पोल 
एक रात की बारिश ने सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी है. बता दें कि जयपुर में देर रात से बारिश का दौर लगातार जारी है जिसके चलते खराब ड्रेनेज सिस्टम और नालियों की सफाई नहीं होने से हर जगह पानी भरा हुआ है. कई इलाकों में ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बह रहा है. करतापुरा नाला भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. इतना पानी निकलने में अब काफी समय लग सकता है. ऐसे में जयपुरवासी सवाल पूछ रहे है कि आखिर कब सुधरेगी शहर की ड्रेनेज व्यवस्था ?

जयपुर में देर रात से जारी भारी बारिश 
जयपुर में देर रात से जारी भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही धौलपुर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, नागौर, सीकर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर,गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.