जयपुरः राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह से बरसात हो रही है. बाइस गोदाम, सी-स्कीम, टोंक फाटक, नंदपुरी, लाल कोठी इलाके में बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जयपुर व सवाई माधोपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन व बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, टोंक, सीकर धौलपुर, करौली, दौसा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है.
जबकि 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं पर कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.
ऐसे में बरसात और अवकाश के संयोग में जलाकर्षण बढ़ता दिख रहा है. डिग्गी कल्याण पदयात्रा के चलते छापरवाड़ा, टोरडी, कानोता, सांभर पर्यटक पहुंच रहे है. रामगढ़, खो नागोरियान झरना, आमेर सागर और हथिनी कुंड पर पर्यटकों का हुजूम लगा है.
#Jaipur: राजधानी जयपुर में बारिश का रेड अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) August 11, 2024
मौसम विभाग ने जयपुर जिला व सवाई माधोपुर में जारी किया रेड अलर्ट, मेघगर्जना व बिजली गिरने के साथ मध्यम.... #RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @TonkZiya pic.twitter.com/E29ABFoHnl