जयपुर : राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. 22 गोदाम, सिविल लाइंस, सहकार मार्ग, सोडाला, रामबाग, महेश नगर, नंदपुरी, टोंक रोड, ज्योति नगर, लालकोठी सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है.
वहीं राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जयपुर, नागौर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, जोधपुर जिलों में अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही एक दो दिन भारी बारिश के होने, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है.