राजस्थान में 10 स्थानों पर दर्ज हुई भारी बारिश, जयपुर जिले और पाली में रहा बारिश का जोर, जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. आज सुबह 8.30 तक बारिश का आंकड़ा जारी किया गया. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. प्रदेश में 10 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई.  जयपुर जिले और पाली में बारिश का जोर रहा. 

जयपुर के सांभर में 87 और पाली के हेमावास में 80 एमएम बारिश दर्ज हुई. किशनगढ़ रेनवाल में 68 और खरदा बांध में 67 एमएम बारिश दर्ज हुई. राजस्थान के 40 बांधों में बारिश दर्ज हुई. जल संसाधन विभाग ने 168 स्टेशनों पर बारिश दर्ज की. आपको बता दें कि बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.92 RL मीटर को छू गया. 

त्रिवेणी से एक बार फिर धीमी गति से पानी की आवक शुरू हुई. जुलाई में पहली बार लगातार 9 दिन तक त्रिवेणी चली. बांध में कुल भराव क्षमता का 27.736 TMC पानी आया. बांध पर बीते 24 घंटे में 24 MM बारिश दर्ज हुई. बांध पर पिछले 24 घंटे में दो सेंटीमीटर पानी की आवक हुई. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.70 मीटर पर है.