जयपुरः राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. दूसरे चरण की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. पिछले 24 घंटे के दौरान (सुबह 8:30 बजे तक) हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में 10 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
जिसमें अलवर के बहादुरपुर में 110 MM बारिश, झुंझुनूं के पिलानी में 107 और चिड़ावा में 90 MM बारिश, खैरथल-तिजारा के मंडावर में 104 और खैरथल में 94 MM बारिश हुई. प्रदेश में 68 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई. अलवर, झुंझुनूं और खैरतल-तिजारा में बारिश का जोर रहा. प्रदेश के 20 बांधों में बारिश दर्ज हुई.
अलर्ट जारीः
वहीं मौसम विभाग ने बारिश का 'ऑरेंज' और 'येलो' अलर्ट जारी किया है. झुंझुनूं, सीकर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भारी बारिश के होने की संभावना जताई गई है. कोटा, जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, जोधपुर, धौलपुर, करौली, बारां, अजमेर, सवाईमाधोपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.