जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात है. सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाके डूब गए. घरों में 5 फीट तक पानी भर गया. गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गई. सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूबी. रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है. तेज बारिश के चलते NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया बही. सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हो गए. राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है. कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर अन्य शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया. भारी बारिश की चेतावनी के बीच आज 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई.
सावन माह में इंद्रदेव मेहरबान, मौसम सुहाना:
सावन माह में इंद्रदेव मेहरबान हो गए है. मौसम सुहाना हुआ. राजधानी जयपुर में अलसुबह से बारिश का दौर है. शहर में रिमझिम फुहारों का दौर चल रहा है. कभी रिमझिम तो कभी तेज बौछारें बरस रही है. बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ. उमस से राहत मिली. वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. दुपहिया वाहन चालकों दिक्कत, रेंग-रेंगकर वाहन चल रहे है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सवारियों से भरी लोक परिवहन की बस पानी में फंसी:
टोंक के निवाई के उपखंड क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर जारी है. चैनपुरा रेलवे फाटक के पास सवारियों से भरी लोक परिवहन की बस पानी में फंस गई. जयपुर से चलकर लोक परिवहन की बस निवाई आ रही थी. निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य चलने के कारण सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे बन गए. चैनपुरा सर्विस रोड पर लगातार दुर्घटना हो रही है. मिड-वे पर बने हुए स्विमिंग पूल में सर्विस रोड तब्दील हुआ. बड़ी जनहानि होने के बाद क्या निर्माणाधीन ब्रिज का ठेकेदार या विभाग होगा जिम्मेदार ?
तेज बारिश ने केलवाड़ा क्षेत्र में मचाया कहर:
बारां के केलवाड़ा में बीते चार दिनों से हो रही तेज बारिश ने केलवाड़ा क्षेत्र में कहर मचाया. ग्राम पंचायत दांता की सहरिया बस्ती समेत कस्बे में बीती रात में 8 मकान गिरे. अचानक मकान गिरने से आदिवासी परिवारों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बारिश के चलते 4 दिन से ग्रामीण घरों में कैद है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.