राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

जयपुर: प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 13 जिलों में ऑरेंज, तो 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही एक-दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना जताई है. वहीं बूंदी, कोटा, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.