मुंबईः मुंबई में बृहस्पतिवार को एक कच्चे मकान पर पेड़ गिरने से 22 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. शहर और उसके उपनगरों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बुधवार को पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और महाराष्ट्र के छह जिलों पालघर, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग तथा नासिक में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और बृहस्पतिवार को अपेक्षाकृत थोड़ी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
पेड़ गिरने से 2 लोग घायलः
नगर निकाय अधिकारियों के अनुसार, शहर तथा उपनगरों में बृहस्पतिवार सुबह से अधिक जलभराव की कोई सूचना नहीं मिली है. रातभर हुई भारी बारिश के बाद बारिश की तीव्रता कम हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं, हालांकि ट्रेनें कुछ मिनट की देरी से चल रही हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात ढाई बजे बायकुला इलाके में ‘इंदु ऑयल मिल’ परिसर में एक विशाल बरगद का पेड़ उखड़ गया और एक कच्चे मकान पर गिर गया जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए.
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पेड़ की शाखाएं काटकर दो घायल लोगों को उससे बाहर निकाला. दोनों को नजदीकी जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक रहमान खान (22) को मृत घोषित कर दिया.
पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुईः
अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दूसरे व्यक्ति रिजवान खान (20) की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई है. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने अगले 24 घंटे में शहर तथा उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
आईएमडी (मुंबई) के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 148 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ में 121.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बीएमसी के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में द्वीप शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में औसतन क्रमशः 93 मिलीमीटर, 127 मिलीमीटर तथा 123 मिलीमीटर बारिश हुई.
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई तथा पड़ोसी इलाकों को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पिछले 24 घंटे में ‘‘बेहद भारी’’ बारिश हुई है. सोर्स भाषा