जयपुर : परिवहन विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है. 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड शुरू होगा. अजमेर जाने वाली सभी बसों का संचालन हीरापुरा से होगा. सीकर-दिल्ली-आगरा और टोंक रोड पर बसों का संचालन पूर्व की तरह सिंधी कैम्प से यथावत रहेगा.
ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय की पालना में परिवहन, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज और जेसीटीसीएल के अधिकारी जुटे हुए हैं. वहीं प्राइवेट ऑपरेटर्स भी शिफ्टिंग की तैयारी करने लगे हैं. लगभग 500 बसें हीरापुरा से संचालित होंगी.