गोपेश्वर(उत्तराखंड): बारिश और बर्फवारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी स्थगित रही.चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग पर बारिश और बर्फ गिर रही है ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन शुक्रवार को भी यात्रा रोकी गई है.
इस वर्ष हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में 7785 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि हेमकुंड के समीप हिमनद है और ताजी बर्फ भी गिर रही है.
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेमकुंड के समीप अटलाकोटी हिमनद बिंदु पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तैनात है जो यात्रियों को हिमनद से सुरक्षित आवागमन में सहयोग कर रही है. सोर्स भाषा