हेरीटेज नगर निगम क्षेत्र में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम, अधिकारी और कर्मचारी दिखे फील्ड पर, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आज दिल्ली से आई टीम ने हैरीटेज नगर निमग क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा किया हालांकि इस दौरान निगम के किसी भी अधिकारी को टीम के दौरे की भनक तक नहीं लगी, टीम के आने की खबर के बाद निगम के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह फील्ड में नजर आए यहां तक की निगम के सभी संसाधन वार्डों के अंदर एक्टिव मोड में दिखे. 

हैरीटेज नगर निगम क्षेत्र में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम
दिल्ली से आई 3 टीमें कर रही हैरीटेज निगम का दौरा
टीम के आने की खबर पर हैरीटेज नगर निगम हरकत में
निगम के अधिकारी औऱ कर्मचारी दिखे फिल्ड में
दिनभर वार्डों के अंदर होती रही सफाई
निगम के संसाधन भी जुटे रहे शहर की सफाई व्यवस्था में
निगम की सफाई को देख आमजन भी आए हैरत में
वार्ड 81 में लोगों ने कहा बडे दिनों बाद आई ही निगम की टीम

हैरीटेज नगर निगम क्षेत्र में आज स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को जांचने के लिए दिल्ली से टीम पहुंची,सूत्रों की माने तो टीम ने कई वार्डों का दौरा किया लेकिन इस दौरे को टीम ने पूरी तरह गोपनीय रखा लिहाजा निगम के किसी भी अधिकारी को टीम के आने तक की भनक तक नहीं लगी,हैरीटेज नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सफाई को लेकर एक्टिव नजर आए निगम की ओर से सफाई को देख लोग भी अचरज मे पड गए लोगों का कहना था कि कई महीनो बाद यहां सफाई हो रही है. 

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग की बात की जाए तो हैरीटेज नगर निगम फिलहाल 171वीं रैंक पर है इस बार उम्मीद की जाती है कि जब टीम यहां से दौरा करके जाएगी तो निगम की रैकिंग में काफी कुछ सुधार देखने को मिलेगी.