मुंबई: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास से 84 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने हवाई अड्डे के बाहर दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया क्योंकि महिला यात्री को उन्हें मादक पदार्थ सौंपना था. उन्होंने कहा, ‘‘महिला यात्री हरारे (जिंबाब्वे की राजधानी) से मंगलवार को केन्या एयरवेज की उड़ान से नैरोबी होते हुए मुंबई पहुंची. उसे डीआरआई अधिकारियों ने विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर पकड़ा. उन्होंने कहा कि महिला के सामान की तलाशी में 11.94 किलोग्राम मादक पदार्थ की जब्ती हुई. अधिकारी ने कहा, ‘‘जब्त किए गए मादक पदार्थ की अवैध बाजार में कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये है और इसे यात्री के ट्रॉली बैग तथा फाइल फोल्डर के अंदर छिपाकर रखा गया था. महिला ने दावा किया कि जब्त की गई हेरोइन उसे हरारे में दी गई थी और वह उसे मुंबई में दो व्यक्तियों को देने वाली थी.’’
डीआरआई के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो और लोगों की पहचान की तथा उन्हें पकड़ लिया, जो हवाई अड्डे के बाहर महिला से प्रतिबंधित सामान लेने आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘महिला यात्री सहित तीनों व्यक्तियों को एनडीपीएस कानून, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि डीआरआई अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. सोर्स- भाषा