मिजोरम में 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

मिजोरम में 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

आइजोल: मिजोरम के वेंगथलंग इलाके से 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद होने के बाद दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल ने एक बयान में यह जानकारी दी.

असम राइफल ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विशेष नारकोटिक्स पुलिस थाना और बल की एक संयुक्त टीम ने सोमवार को वेंगथलंग इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया और 28 तथा 26 वर्षीय दो महिला तस्करों के कब्जे से 1.53 करोड़ रुपये मूल्य की 306 ग्राम हेरोइन जब्त की.

बयान के मुताबिक, जब्त की गई हेरोइन को साबुन की 22 पेटियों में छिपा कर रखा गया था. बयान में कहा गया है कि जब्त मादक पदार्थ और दोनों तस्करों को उसी दिन आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए विशेष नारकोटिक पुलिस थाना सीआईडी ​​(अपराध) को सौंप दिया गया. सोर्स- भाषा