जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े बस स्टैंड सिंधी कैंप का विकल्प शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई है. बहुत जल्द अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन हीरापुरा में बन रहे बस टर्मिनल से शुरू किया जाएगा. सिंधी कैंप बस स्टैंड प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड है, जहां एक दिन में 1000 से अधिक बसों का संचालन होता है. सिर्फ रोडवेज की ही नहीं आसपास से बड़ी संख्या में यहां से निजी बसों का भी संचालन होता है. इस कारण सिंधी कैंप और उसके आसपास के इलाकों में यातायात जाम की समस्या बहुत गंभीर हो गई है. गत कई सालों से सिंधी कैंप बस स्टैंड का विकल्प खोजने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब इसमें सफलता मिलती नजर आ रही है. क्योंकि राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण की देखरेख में अजमेर रोड के हीरापुरा पर बना रहे बस टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है और यहां से 31 अक्टूबर से बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण में पहले 2 अक्टूबर से यहां से अजमेर रोड की तरफ जाने वाली सभी निजी और रोडवेज बसों के संचालन की योजना बनाई थी, लेकिन अभी मौके पर बस टर्मिनल का काम पूरा नहीं होने के कारण अब 31 अक्टूबर की नई डेडलाइन तय की गई है. अगर 31 अक्टूबर से हीरापुरा बस टर्मिनल से अजमेर रोड की ओर जाने वाली सभी बसों का संचालन शुरू हो जाता है तो सिंधी कैंप बस स्टैंड से यातायात का दबाव काफी कम होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि सिर्फ अजमेर रोड की तरफ एक दिन में रोडवेज और निजी बसों को मिलाकर करीब 500 बसों का संचालन होता है.
हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू होने से हीरापुरा और उसके आसपास रहने वाले लोगों को काफी सुविधा भी मिलेगी. क्योंकि अभी सिंधी कैंप से जो बसे अजमेर रोड की तरफ जाती हैं वह यहां नहीं ठहरती है. हीरापुरा में बना रहे बस टर्मिनल से बसों के संचालक को सफल बनाने के लिए कई तैयारियां की गई है. आरटीओ जयपुर प्रथम को निर्देश दिए गए हैं कि यातायात पुलिस से समन्वय कर मौजूदा समय में अजमेर रोड की ओर जाने वाली निजी बसे जयपुर में कहां-कहां से शुरू होती है इसका सर्वे करवाया जाए साथ हीरापुरा बस टर्मिनल से अजमेर रोड की ओर संचालित की जाने वाली निजी बसों की सूची बनाकर भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं.
हीरापुरा बस टर्मिनल तक लोगों को आने-जाने में सुविधा नहीं हो इसके लिए JCTSL को हीरापुरा बस टर्मिनल तक कनेक्टिविटी की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि यहां से बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही जयपुर शहर में यातायात जाम की समस्या भी काफी कम होगी सिंधी कैंप से बसों के संचालन के कारण यातायात जाम की समस्या काफी रहती है. खासकर शाम के समय बसों के लगातार संचालन के कारण सिंधी कैंप से लेकर 200 फीट बाईपास तक यातायात जाम रहता है.