होली पर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा ! नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को अब बिजली दफ्तर जाने की नहीं जरूरत

होली पर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा ! नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को अब बिजली दफ्तर जाने की नहीं जरूरत

जयपुर : प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब नए कनेक्शन के लिए बिजली दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. उपभोक्ता किसी भी नजदीक के ई-मित्र केन्द्र पर जाकर नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

जयपुर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर नए कनेक्शनों की सेवाओं में सुधार के लिए ये प्रयास किया गया है. नई कवायद के तहत एक तरफ जहां उपभोक्ता घर के पास के किसी भी ई-मित्र से ही नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

 

साथ ही दफ्तर में पहुंचने के बाद होने वाली दिक्कतों से भी बचेंगे. सूत्रों की माने तो जल्द ही विद्युत भार बढ़ाने, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन समेत उपभोक्ता से जुड़ी अन्य सभी सेवाओं को भी ई-मित्र के माध्यम से जोड़ने की प्लानिंग है.