होली के त्यौहार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां का बड़ा धमाका, भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार

होली के त्यौहार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां का बड़ा धमाका, भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार

जयपुर: जयपुर ग्रामीण में होली के त्यौहार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बड़ा धमाका करते हुए DST की सूचना पर अमरसर थाना इलाके में दबिश देते हुए भारतीय जाली मुद्रा बनाकर सप्लाई करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शातिर सचिन यादव को गिरफ्तार किया है. शातिर से 1 लाख 5 हजार रुपये के भारतीय जाली नोट बरामद किए गए हैं. जाली नोट बनाने के उपकरण और एक बाइक भी जब्त की गई है. 100 और 200 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए है.  

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शातिर लाखों रुपये के जाली नोटों की सप्लाई कर चुका है. ऐसे में अब इसके साथियों की तलाश है. साथ ही जहां जहां जाली नोट दिए गए है उनकी भी सूची बनाई जा रही है.